गरियाबंद 12 अप्रैल 2023/जिले में 12 दिन में 89415 परिवारों का टीम द्वारा सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण किया जा चुका है। बीते एक अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुए सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण में का काम शुरू हुआ था। जिला पंचायत से मिली जानकारी अनुसार सर्वाधिक सर्वेक्षण फिंगेश्वर जनपद में 24 हजार 98 परिवारों का हुआ है। इसी प्रकार देवभोग में 18 हजार 206, छुरा में 17 हजार 762, मैनपुर में 16 हजार 142 और गरियाबंद के ग्रामीण क्षेत्रों में 16 हजार 139 परिवारों का सर्वेक्षण टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 01 अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में शुभारम्भ हुआ था। गरियाबंद जिले में 1 लाख 86 हजार 857 ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों का सर्वेक्षण का काम किया जाना है। इसमें छुरा जनपद के 36 हजार 837, देवभोग के 33 हजार 61, फिंगेश्वर के 47 हजार 279, गरियाबंद के 28 हजार 231 और मैनपुर जनपद पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों के 41 हजार 449 परिवार शामिल है।
इस प्रकार जिले के 336 ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण के लिए 80 सुपरवाईजर, 616 प्रगणक दल की ड्यूटी लगाई गई है। जो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रपत्र, एप्प के माध्यम से सर्वे का काम कर रहें हैं। यह कार्य आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण: जिले में 12 दिन में 89 हजार 400 से अधिक परिवारों का हुआ सर्वेक्षण 1 लाख 86 हजार 857 परिवारों का होना है सर्वेक्षण 30 अप्रैल तक चलेगा सर्वेक्षण का काम
सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण: जिले में 12 दिन में 89 हजार 400 से अधिक परिवारों का हुआ सर्वेक्षण
1 लाख 86 हजार 857 परिवारों का होना है सर्वेक्षण
30 अप्रैल तक चलेगा सर्वेक्षण का काम