गरियाबंद। गरियाबंद जिला मुख्यालय से 20 कि.मी दूर नवागढ़ के पास आज एक शराबी टेंकर चालक ने अनियंत्रित टेंकर चलाते हुये मुड़धूनी नाला के पुल की रेलिंग तोड़ते हुये पुल पर टेंकर पलटा कर भाग निकला टेंकर किसी निर्माण कार्य में सँलग्न था सीमेंट भरा था।
![]()
जो गरियाबंद की तरफ से मैनपुर तरफ जा रहा था।
वहीं दुर्घटना से पुल की एक साइड की पूरी रेलिंग टूट गई पुलिस मौके पर पहुंच तपशीस में जुटी है।

