
गरियाबंद
कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह में आत्मीयता से मिले विधायक अमितेश,बोले कार्यकर्ता हमारी ताकत इन्हीं के बदौलत हम जिंदा है।
राजिम विधायक एंव प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल ने आज गरियाबंद रेस्ट हाउस में होली मिलन समारोह रख नगर के प्रत्येक वार्ड के कार्यकर्ताओं के साथ जम कर होली खेली। इस मिलन समारोह में राजनीतिक जगत के लोगों के अलावा, एल्डरमैन, पार्षद अधिकारी, पत्रकार, कर्मचारी, उद्योगपति, व्यापारी यहां तक कि कुली, ऑटो चालक, होटल व्यवसायी और अलग-अलग कॉलोनियों में रहने वाले महिला पुरुष सब अपने विधायक के साथ होली खेलने पहुंचे। खास बात यह रही कि अमितेश शुक्ला के साथ होली खेलने पहुंचने वालों में बुजुर्ग महिला पुरुष एवं कार्यकर्ता भी शामिल रहे ।होली मिलन कार्यक्रम में सभी जाति धर्म के लोग शामिल थे।कार्यकर्ताओं से मिलकर शुक्ल ने बड़ी बात कही,उन्होंने कहा की सच्चे कांग्रेसी में ऊर्जा का संचार होना स्वभाविक बात है,यही हमारी ताकत है,इन्हीं के बदौलत हम जिंदा हैं।
मिलन समारोह नही परिवार के बीच खुशियां बांटने का अवसर –
प्रथम पंचायत्व मंत्री एवं विधायक अमितेश शुक्ला ने जनता जनार्दन का दिल खोलकर स्वागत किया। यहां फाग की संगीत के साथ जमकर रंग गुलाल उड़ाए गए। सभी चेहरे रंगों से पुते नजर आए, जिससे छोटे-बड़े, अमीर-गरीब, धर्म, जाति का भेदभाव मिट गया। दोपहर से लेकर शाम तक यहां सभी फागुनी मस्ती में सराबोर नजर आए। होली की मस्ती के साथ गरियाबंद विधायक ने यह भी दिखा दिया कि उनकी आम लोगों में कितनी गहरी पैठ है, इस तरह से होली के बहाने ही सही उन्होंने फिर से अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश की है।इतना ही नही मौजूद भीड़ में उन्होंने वार्ड वाइस कार्यकर्ताओं की संख्या की टोह भी लिया,जिस वार्ड से कम नजर आए वहा से कार्यकर्ताओं को जोड़ने की बात भी कही।
राजस्व,पेय जल ,स्वास्थ्य समस्याओं का निराकरण-
क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मुझे प्रदेश के सबसे बड़े पंचायत में पहुँचने का मौका दिया है। इसके लिए मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं। विधायक ने कहा कि सालों से लोगों ने उन्हें भरपूर प्यार और स्नेह दिया है। होली मिलन कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों के आने से उन्हें बहुत खुशी मिली है। में लगातार आप सभी के क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहा हूं। अपने चार वर्ष के कार्यकाल में हमने कई बार विधानसभा में क्षेत्र की समस्या को उठाया। और आगे उठाता भी रहूंगा। मेरे कार्यकाल में अपने विधानसभा क्षेत्र हर जगह आपको सिर्फ़ विकास ही नज़र आएगा ये पूरा शहर मेरा परिवार है।इस आयोजन के बीच वार्ड क्रमांक 8,10 व 11 से राजस्व विभाग संबंधित समस्या आई,पत्रकार भवन हेतु लंबित भूखंड का मामला भी आया जिसे अफसरो को तलब कर तत्काल निराकरण कराया, कुछ वार्डो में नल कनेक्शन काटने की शिकायत भी मिली,पालिका सीएमओ को निर्देशित कर समस्या की पुनरावृत्ति न आने की हिदायत दिया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी पहुंची, जिन्होंने भी विधायक और कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेला। इसमें आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य विभाग की मितानिन भी शामिल थीकार्यक्रम में मुख्य रूप से सनी मेमन प्रेम सोनवानी राजेश साहू चंद्रभूषण चौहान नादिर कुरेशी जुनैद खान योगेश बघेल मुकेश रामटेके छगन यादव पुनाराम यादव नीतू देवदास विमला साहू प्रतिभा पटेल ज्योति साहनी संजय नायक वीरेंद्र सिंह चेतेश्वर साहू सेवा गुप्ता नंदनी त्रिपाठ फेकन देवदास पदमा यादव महेंद्र नेताम दयालु नेताम राजेंद्र यादव सौरव यादव केशव यादव रितिक यादव देवेंद्र यादव मौजूद रहे।


