छत्तीसगढ़ समाचार

अवैध क्रेशर गिट्टी खनन की शिकायत करने पहुंची मोहला के शेरपार की सरपंच खिलेश्वरी गुनेंद्र ने जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ खनिज अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

अवैध क्रेशर गिट्टी खनन की शिकायत करने पहुंची मोहला के शेरपार की सरपंच खिलेश्वरी गुनेंद्र ने जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ खनिज अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

खनिज का दोहन लगातार जारी,शासन प्रशासन मलाई खाने में व्यस्थ – शमशुल आलम

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला के ग्राम शेरपार में पिछले 2 सालों से खनन किया जा रहा है समझाइश के फलस्वरूप नहीं रुके खनन माफिया तब तब शेरपार की सरपंच श्रीमती खिलेश्वरी गुणेंद्र ने जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शमसुल आलम से शिकायत तथा उनके साथ राजनांदगांव खनिज विभाग आकर खनिज अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। सरपंच ने बताया की खनन माफियाओं द्वारा उनसे प्रस्ताव मांगने की बात कहीं गई थी जिसमें प्रस्ताव दे दे दिए जाने पर बिना रॉयल्टी की पर्ची दिखाएं खनन करने की अनुमति सरपंच और ग्राम पंचायत द्वारा नहीं दी गई थी पर खनिज अधिकारी के संरक्षण प्राप्त होने की बात कहीं गई तथा कुछ दिन बाद रॉयल्टी आ जाएगी ऐसा कहकर काम शुरू कर दिया पर अभी तक सरपंच को रॉयल्टी का नामोनिशान तक नहीं मिला है बार-बार रॉयल्टी की मांग करने पर भी खनन माफिया टालमटोल करने लगे तथा अंत में जिस से शिकायत करना है कर दो ऐसा कह कर धमकी दी गई उसके पश्चात सरपंच ने जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शमसुल आलम से
पूरे माजरे को बताया तथा शिकायत करने के लिए आमंत्रित किया जिसके फलस्वरूप खनिज अधिकारी को ज्ञापन देकर मोहला मानपुर के शेरपार गांव में जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है साथ ही साथ सरपंच ने बताया जितनी भूमि खनन के लिए प्रस्तावित की गई थी उससे ज्यादा खनन माफियाओं द्वारा किया जा चुका है। जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने हर परिस्थिति में साथ देने का आश्वासन दिया है तथा जांच कर कार्यवाही की मांग की है मांग पूरी न होने की स्थिति में सरपंच तथा ग्रामवासियों के साथ उग्र आंदोलन की बात कही है। इस अवसर पर शेरपार सरपंच खिलेश्वरी गुनेंद्र के साथ जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम तथा ग्रामवासी उपस्थित थे

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-33555").on("click", function(){ $(".com-click-id-33555").show(); $(".disqus-thread-33555").show(); $(".com-but-33555").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });