Advertisement Carousel
0Shares

मुंगेली के दूरस्थ अंचल बैगा बहुल ग्राम छपरवा में खोला गया नया उपार्जन केंद्र, आसपास के 16 से अधिक गावों के किसान हुए लाभांवित

मुख्यमंत्री को तेंदू-तिखुर एवं शहद भेंट देकर जताया आभार

रायपुर, 25 मार्च 2023/अचनाकमार टाईगर रिजर्व के अंतर्गत मुंगेली के दूरस्थ अंचल बैगा बहुल ग्राम छपरवा में इस वर्ष नया धान खरीदी उपार्जन केंद्र खोला गया है। जिससे आसपास के 16 से अधिक गावों के किसान लगभग 250 सौ से अधिक पंजीकृत किसान को सीधा लाभ मिला है। आज ग्राम छपरवा से आये ग्रामीण, किसानों ने भरोसे के सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को तेंदू-तिखुर एवं शहद भेंट देकर नये उपार्जन केंद्र खोलने पर आभार प्रकट किया। गांव के निवासी पोकल पनरिया एवं सुखी राम बैगा ने बताया कि पहले धान बेचने हम छपरवा से 30 किलोमीटर दूर ग्राम खुडिया धान खरीदी ले जाते थे। जिससे समय एवं पैसा दोनों अधिक खर्च हो जाता था। निश्चित ही धान उपार्जन केंद्र छपरवा में खुलने से पैसा एवं समय की बचत होगी एवं आय में वृद्धि होगी।