
पदोन्नति आदेश यथाशीघ्र जारी करने संयुक्त संचालक रायपुर से मिला शालेय शिक्षक संघ
रायपुर। छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष विरेंद्र दुबे के नेतृत्व में संयुक्त संचालक रायपुर से मिलकर विगत वर्षो से लंबित और बहुप्रतीक्षित पदोन्नति की समस्त तकनीकी बाधा को दूर करते हुए शिक्षक, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, व्याख्याता व प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त पदो पर यथाशीघ्र पदोन्नति करने की मांग की गई।
डीपीआई से निर्देश प्राप्त होते ही पदोन्नति आदेश जारी करने की बात कही संयुक्त संचालक रायपुर ने।
प्रतिनिधिमंडल में संघ के भानु डहरिया,अब्दुल आसिफ खान,बृजेंद्र तिवारी,कविता आचार्य,लेखराम साहू सहित संघ के अन्य पदाधिकारी व शिक्षक साथी उपस्थित रहे।


