Advertisement Carousel
    What's Hot

    सर्व शिक्षक फेडरेशन जिला बस्तर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा DEO बस्तर को दिया ज्ञापन साथ ही प्राथमिक प्रधान पाठक के शेष पदों पर पदोन्नति सहित जिले के कुछ ज्वलंत मुद्दे पर हुई चर्चा।
    छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन जिला बस्तर की टीम आज डीईओ बस्तर से पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।
    मुद्दों मे निम्न बिंदु थे जो इस प्रकार है।
    1. वरिष्ठता सूची का प्रकाशन 1 अप्रेल 2023 की स्थिति मे।
    2.परिभ्रमण मे रखे सहायक शिक्षकों का जिनके लिए कमेटी बनी है उसकी रिपोट सार्वजनिक करने।
    3.जो सहायक शिक्षक hm बन गये है और जिन्होंने प्रमोसन नही लिया उसकी जानकारी को भी स्पस्ट करते हुए वेटिंग में बचे सहायक शिक्षकों को पदोन्नति करने की जल्द कार्यवाही की जाए।
    4. सेवा पुस्तिका का जल्द संधारण और सत्यापन हो
    इस विषय पर deo बस्तर ने प्रतिनिधि मंडल को भरोषा दिलाया की आपकी हर मांग को विभाग बड़े ही सवेंदनशील रूप से विचार कर रहा है। और आपकी सभी मांगों पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।
    भेट करने वाले मे भूपेश पानीग्राही जिला अध्यक्ष बस्तर, रविंद्र सेठिया जिला सचिव ,मन्नू राम नेताम जिला कोषाध्य्क्ष , श्रीमती रचना राव, राधेश्याम सहित काफी संख्या मे सहायक शिक्षक शामिल थे।

    Share.