Advertisement Carousel
    0Shares

    मगरलोड बिग ब्रेकिंग

    मगरलोड चारभाठा में दतैल हाथी ने फिर उतारा एक युवक को मौत के घाट

    वन क्षेत्र के गांव में दहशत का माहौल

    रात्रि 12 बजे की घटना युवक शौच के लिए निकला था बाहर

    संवाददाता टोमन लाल सिन्हा

    मगरलोड – विकास खंड मुख्यालय मगरलोड से 4 किलोमीटर दूर ग्राम चारभाठा में रात्रि लगभग 12 बजे एक दतैल हाथी ने घीकुड़िया निवासी सुखराम कमार को मौत के घाट उतारा हाथी ने सुखराम के दोनों टांगों को चीर कर अलग कर दिया जिससे गांव में दहशत का माहौल है

    वन विभाग को सूचना देने के बाद रात्रि में पहरा दिया लेकिन गांव में माइक के माध्यम से कोई मुनियादि दी नहीं कराया गया था ना ही गजराज वाहन गांव में घुमाया गया

    मृतक सुखराम कमार पिता फूलसिंग कमार 45 वर्षीय के चार लड़के एवं चार लड़कियां हैं

    वन विभाग मृतक के परिवार को सहयोग राशि 25000 नगर देने की बात कही

    दतैल हाथी पिछले 2 दिन से विकास खंड मगरलोड के ग्राम चारभाठा में विचरण कर रहा है जिससे वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है

    वही दतैल हाथी में कॉलर आईडी नहीं लगने से इसका लोकेशन ठीक से वन विभाग को नहीं मिल पाता