Advertisement Carousel
    What's Hot

    मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर में 80 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

    संवाददाता टोमन लाल सिन्हा

    मगरलोड – विकासखंड मगरलोड के ग्राम पंचायत राजपुर में 12 वर्ष से अवैध शराब बिक्री ग्रामीणों के द्वारा बंद कराया गया था लेकिन कुछ लोगों द्वारा गांव में अशांति फैलाने के उद्देश्य से फिर से शराब की अवैध बिक्री कच्ची महुआ शराब बनाने का काम यादव परिवार द्वारा किया जा रहा था जिससे ग्रामीण लोग बहूरी यादव पति अजीत यादव के घर से तीन प्लास्टिक ड्रम में 110 लीटर कच्ची महुआ शराब रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस मगरलोड के सुपुर्द किया जिस पर मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया की कुल 80 लीटर महुआ कच्ची शराब होने की जानकारी दी गई आरोपी बहुरी यादव पति अजीत यादव के खिलाफ अपराध क्रमांक 43 /2023 दर्ज कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
    ग्रामीण विजय यदू ने बताया कि गांव में अशांति फैलाने के कारण आज राजपुर ग्रामीणों के माध्यम से 110 लीटर कच्ची महुआ शराब बहूरी यादव से पकड़ कर मगरलोड पुलिस को सौंपा गया है एवं कार्रवाई चाहते हैं जिससे गांव में शांति बना रहे
    शराब पकड़ने में ग्रामीण कन्हैया निषाद विजय यदु जनक राम सिन्हा देव लाल कवर राजू निषाद परदेसी निषाद ओम प्रकाश साहू रेखराम ध्रुव पूनंद निषाद प्रीत बाइ कवर का विशेष योगदान रहा

    Share.