गरियाबंद

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ ने पदोन्नति पदस्थापना आदेश जारी होने पर जेडी व डीईओ का आभार व्यक्त किया

गरियाबंद।  छत्तीसगढ़ विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघने गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी श्री चौहान तथा संयुक्त संचालक श्री कुमार के प्रति आभार एवम कृतज्ञता व्यक्त करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष मंगल मूर्ति सोनी ने बताया कि संघ के प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी,की अगुवाई में उपाध्यक्ष डोमार सिन्हा ,नंद कुमार सिन्हा कन्हैया यादव,के नेतृत्व में 15 फरवरी को देर शाम संयुक्त संचालक श्री कुमार से मुलाकात कर प्रधान पाठक पद पर हो रही पोस्टिंग में देरी पर चर्चा की तथा उसी दिन श्री कुमार ने कलेक्टर गरियाबंद द्वारा मांगा गया मार्गदर्शन जारी किया एवम जिला शिक्षा अधिकारी श्री चौहान से चर्चा की थी श्री चौहान ने संघ के प्रतिनिधि मंडल से दो दिनों के भीतर जिले के लगभग 600 प्रधान पाठको के पोस्टिंग का आदेश जारी किए जाने का आश्वासन दिया था , संघ से हुई चर्चा के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने 17 फरवरी को आदिम जाति कल्याण विभाग की गरियाबंद ,छुरा , मैनपुर ब्लॉक की 418 शालाओं में ,तथा शिक्षा विभाग के 192 शालाओं में प्रधान पाठक पदों पर पोस्टिंग आदेश जारी कर दिया। जिला अध्यक्ष मंगल मूर्ति सोनी ने बताया कि इससे जिले के 600 प्राथमिक स्कूलों को जहां प्रधान पाठक मिल सके है वही 1998 से नियुक्त तथा पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षको को पदोन्नति का अवसर मिला है , श्री सोनी ने साफ किया कि जो सहायक शिक्षक अभी भी पदोन्नति से वंचित है उनके लिए संघर्ष जारी रखा जायेगा इस संबंध में जल्द ही दोनो अधिकारियों से मुलाकात कर धन्यवाद देते हुए चर्चा की जाएगी , संघ पदाधिकारियों ने सभी नव पदोन्नत प्रधान पाठक साथियों को भी बधाई देते हुए आदेशानुसार दस दिवस में अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करने की सलाह दी है ।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-32249").on("click", function(){ $(".com-click-id-32249").show(); $(".disqus-thread-32249").show(); $(".com-but-32249").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });