
रायपुर । आज दिनाँक 12.02.2023 को कलेक्टर गार्डन रायपुर मे समस्त एल बी सवर्ग संगठनों की आवश्यक बैठक रखी गई थी जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है की साँझा मंच के तहत निर्धारित कार्यक्रम २० फरवरी 2023 को रायपुर मे आयोजित आंदोलन मे शामिल होंगे।
बैठक मे सभी प्रांताध्यक्षो के द्वारा पुरानी पेंशन के लिए प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर शिक्षक एल बी को लाभ दिया जाय। इसी एक सूत्रीय मांग के लिए आन्दोलन किया जाएगा ।
साथ ही वर्तमान मे जारी एन पी एस या ओ पी एस विकल्प फॉर्म भरने का 24फरवरी 2024 तक विकल्प चुनने का आदेश जारी किया गया है जिसके विरोध मे शिक्षक एल बी को 20 फरवरी तक शपथ पत्र नही देना है । तथा राज्य शासन से मांग किया गया है कि पेंशन के मामले मे शासन स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करे। समस्त जिलाध्यक्ष और विकासखंड अध्यक्ष चाहे वे किसी भी संघ से हो,सभी साथियों तक साझा मंच की आज की कार्यवाही को प्रसारित कर साथियों में नई ऊर्जा का संचार करे । 20.02.2023 के आन्दोलन को सफल बनाने हेतु बैठक मे मनीष मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष सहायक शिक्षक/समग्र फेडरेशन , विक्रम राय प्रांताध्यक्ष छ.ग. शैक्षिक समन्वयक संघ, श्याम कुमार वर्मा वरिष्ठ व्याख्याता संघ, मोहम्मद अलीम कार्यकारी अध्यक्ष, शिक्षक कल्याण संघ, चेतन बघेल प्रांताध्यक्ष, शिक्षक सेवी कल्याण संघ, नरेन्द्र धीवर वरिष्ठ व्याख्याता संघ, एम मनहर, रियाज अंसारी, अनिल किंडो, रंजीत बनर्जी, अश्वनी कुर्रे, प्रकाशमणि देवांगन, किरण वर्मा, गोवर्धन वर्मा, बैशाखू राम साहू, किशन बंजारे, मुकेश शुक्ला, चीतेश्वर वर्मा,बलदेव ओहदार, लोमश पांडे, के के साहू, शम्भू नारायण बंजारे, देवनाथ मारकंडे एवं बड़ी संख्या मे पदाधिकारी एवं शिक्षक एल बी सवर्ग उपस्थित थे। चंद्रभानु मिश्रा प्रांताधयक्ष शिक्षक कल्याण संघ, शिव सारथी प्रांताध्यक्ष, छ ग. सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा, हरिश कुमार देवांगन प्रांताध्यक्ष छ ग. शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ, भूपेंद्र बनाफर, छ ग. सर्व शिक्षक कल्याण संघ, इदरीश खान, छ ग. टीचर्स वेलफेयर यूनियन से मोबाईल से बात हुई, उन्होंने प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कराने हेतु मांग का समर्थन किया है। अन्य प्रांताध्यक्षो से भी बात चल रही है, अच्छे परिणाम आने की जल्द ही उम्मीद है, यदि हम एकजुट रहे ।


