Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद।गरियाबंद जिले के सहायक शिक्षकों की पदोन्नति का पेंच सुलझ ही नहीं रहा जिले वहीं मैनपुर ब्लॉक के 129 फर्जी शिक्षक प्रकरण ने जिले के 2005 बैच के 61ईजीएस और संविदा वर्ग के2005नियुक्ति के सहायक शिक्षकों की पदोन्नति को जांच के नाम पर बेवजह रोक दिया गया जबकि ईजीएस और संविदा शिक्षकों का कोई जांच लंबित नहीं है

ईजीएस कैडर के नेता इदरीश खान ने जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद से मैनपुर ब्लॉक के 61निर्विवादित सहायक शिक्षकों को अविलंब पदस्थापना देने की मांग की है।