Advertisement Carousel

राजिम मेला के मुख्यमंच पर लोकमंच के कलाकार मचाएंगे धूम
रंग सरोवर और स्वर्णा गरिमा दिवाकर देंगे शानदार प्रस्तुति

राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला के शुभारंभ अवसर पर 5 फरवरी को शाम 5.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरेगी। मुख्यमंच पर पहले दिवस छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध रंग सरोवर भूपेंद्र साहू बारुका के कलाकारों की प्रस्तुति होगी। इसके बाद और स्वर्णा /गरिमा दिवाकर रायपुर की शानदार प्रस्तुति होगी।

Share.