ताजा खबर

पदोन्नति निरस्त ब्रेकिंग : एबीईओ से बीईओ पदोन्नति निरस्त ,न्यायालयीन लंबित प्रकरण के कारण

रायपुर। शिक्षा विभाग में कुछ दिन पूर्व में हुये एबीईओ से बीईओ और बीईओ से सहायक संचालक पद पर हुए पदोन्नति को निरस्त कर दिया हाईकोर्ट में लंबित मामले की अन्देखी के कारण कोर्ट के कड़ा रुख से उक्त पदोन्नति निरस्त कर दी गई।
क्रमांक एफ 2-60/ 2021 / 20- दो विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 30.12.2022 द्वारा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की पदोन्नति विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी / सहायक संचालक (प्रशासन) के पद पर पदोन्नत किया गया है।
2/ श्री अशोक कुमार चौहान, व्याख्याता, शासकीय हाईस्कूल स्टेशन पारा सक्ती जिला सक्ती
द्वारा दायर याचिका WPS क्रमांक 1304 / 2021 में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा दिनांक
24.03.2021 को पारित आदेश में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों का पदोन्नति आदेश WPS
1304 / 2021 में अंतिम आदेश जारी होने के पूर्व नहीं किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
3/ माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर याचिका क्रमांक WPS 1304 / 2021 में पारित
अंतरिम आदेश दिनांक 24.03.2021 की जानकारी शासन एवं संचालनालय को नही थी। माननीय
उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिवादीगणों को आगामी सुनवाई तिथि को व्यक्तिगत रूप से न्यायालय के
समक्ष उपस्थित होने संबंधी आदेश पारित होने के उपरांत इसकी जानकारी प्राप्त हुई है । जैसे ही
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश राज्य शासन एवं संचालनालय के संज्ञान में आया वैसे ही राज्य
शासन द्वारा उक्त पदोन्नति आदेश स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
4/ अतः राज्य शासन एतद् द्वारा सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से विकासखण्ड शिक्षा
अधिकारी एवं सहायक संचालक के पद पर जारी पदोन्नति आदेश क्रमांक एफ
2-60/2021/20 – दो नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 30.12.2022 को स्थगित करता है।
5/ वर्तमान में संबंधित अधिकारियों की पदस्थापना जिस स्थान पर है, वे उसी स्थान पर पदोन्नति के पूर्व धारित पद सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य करते रहेंगे, स्थगित किये गये पदोन्नति आदेश के संबंध में शासन द्वारा निर्णय WPS 1304 / 2021 में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर का अंतिम आदेश प्राप्त होने के पश्चात् लिया जाएगा।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-31547").on("click", function(){ $(".com-click-id-31547").show(); $(".disqus-thread-31547").show(); $(".com-but-31547").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });