Advertisement Carousel
    0Shares

    सर्व आदिवासी समाज की आज अहम बैठक

    मगरलोड के बूढ़ादेव मंदिर में सर्व आदिवासी समाज के हजारों लोग होंगे उपस्थित

    संवाददाता टोमन लाल सिन्हा

    मगरलोड – सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के द्वारा विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर आवश्यक चर्चा के लिए मगरलोड स्थित बूढ़ादेव भवन में रविवार को सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी की महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई है। सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई की अध्यक्षता में 32% आरक्षण,अनुसूचित क्षेत्रों में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के अनुपातिक आरक्षण,जिले में आदिवासियों के जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा पर चर्चा के अलावा नगरी में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस की समीक्षा,राज्य स्तरीय आदिम लोकनृत्य रेलापाटा ऐंदाना होड़जोड़ प्रतियोगिता एवं युवा महोत्सव के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में जिला एवं तहसील पदाधिकारी एवं सदस्य सहित युवा प्रभाग, महिला प्रभाग मौजूद रहेंगे। इसके अलावा गोंड समाज, कंवर समाज, हल्बा समाज, नागरची समाज, कमार समाज, पठारी समाज, भुंजिया समाज, पारधी समाज, कंडरा समाज,अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल होंगे।