Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद विद्यालय में ध्वजारोहण श्री गिरीश उपासने ( व्यवस्थापक ) एवं श्रीमती विनोदिनी मिश्रा ( अध्यक्ष) ने किय
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद में नवीन विद्यालय में सुबह 7:30बजे श्री गिरीश उपासने ( व्यवस्थापक) ने ध्वजारोहण किया. तो वही शिशु विभाग गांधी मैदान के पास के विद्यालय मे सुबह 8:00बजे श्रीमती विनोदिनी मिश्रा ( अध्यक्ष) ने किया.. विद्यालय के सभी भैया बहन सबसे पहले नवीन विद्यालय में इकट्ठा हुए. उसके बाद मार्च पास्ट करते हुए शिशु विभाग मैं आए. वही गणतंत्र दिवस पर संबोधित करते हुए श्रीमती विनोदिनी मिश्रा ने कहा हमारे देश मे पूर्ण रूप से संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कूल 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे. वर्तमान समय में संविधान में 22 भाग 395 अनुच्छेद एवं 12 अनुसूची है.. कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकनाथ साहू ( कोषाध्यक्ष ) श्री रिखीराम यादव ( सह व्यवस्थापक ) श्री मानिक लाल साहू ( विभाग समन्वय ) श्री प्रकाश निर्मलकर ( समिति सदस्य ) श्रीमती मंजू लता गुप्ता( समिति सदस्य ) श्रीमती तनु साहू ( समिति सदस्य ) एवं रितेश रोहरा भानु प्रकाश सिंह राजपूत पूर्व छात्र एवं प्राचार्य आचार्य दिदिया भैया बहन उपस्थित थे.