सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री पोषण कुमार सहित 30 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
शासकीय कार्यो में निष्ठापूर्वक दायित्वों के निवर्हन के लिए सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री पोषण कुमार साहू सहित, स्वास्थ्य, जिला पंचायत, शिक्षा, महिला बाल विकास, राजस्व, रेशम, वन, कृषि, महाविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, जल संसाधन, समाज कल्याण, आदिवासी विकास विभाग एवं पुलिस विभाग के 30 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष श्री अब्दुल गफ्फार मेमन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लालीमा ठाकुर, वनमण्डलाधिकारी श्री मणिवासगन एस, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अनेक जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, आम जनता, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली व महाविद्यालयीन छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।