Advertisement Carousel
0Shares

मुख्यमंत्री ने किसान श्री श्यामसुन्दर निषाद के घर भोजन किय

रायपुर, 22 जनवरी 2023/मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम चरोदा में किसान श्यामसुंदर निषाद के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़िया भोजन का स्वाद लिया। निषाद परिवार ने मुख्यमंत्री के उनके घर पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल को निषाद परिवार द्वारा बोहार भाजी, चिरपोटी टमाटर की चटनी, बथुआ भाजी, बैगन और बटकर की सब्जी, सेमी की सब्जी, इडहर, दाल, चावल, रोटी, मुर्कू, बिजोरी, बड़ा, ठेठरी, खुरमी, अईरशा और पपची जैसे स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसे गए। विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा ने भी मुख्यमंत्री के साथ भोजन किया। मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट भोजन के लिए निषाद परिवार को धन्यवाद दिया और परिवार के सदस्यों को उपहार भेंट किए।