Advertisement Carousel
    0Shares
    निःशक्त मदन को भी मिलेगा अब राशन 

    गरियाबंद, 18 जनवरी 2023 / छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दूरगामी सोच के तहत प्रदेश में सर्वभौम पीडीएस का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सरकार की इस कदम से अब कोई भी व्यक्ति राशनकार्ड या राशन से वंचित नहीं रहेगा। प्रदेश के सभी परिवार अब राशन कार्ड हेतु पात्र हो गए है। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम मुड़ागांव निवासी पूर्ण रूप से दिव्यांग मदन नागेश को भी अब शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन मिलेगा। खाद्य विभाग द्वारा मदन नागेश के नाम पर पात्रतानुसार (परिवार जिसके मुखिया निःशक्तजन के आधार पर) राशनकार्ड क्रमांक 226453192646 जारी किया गया है। पूर्ण रूप से निःशक्त होने के कारण श्री मदन नागेश राशन लेने हेतु शासकीय उचित मूल्य की दुकान तक जाने में सक्षम नहीं होने के कारण उसे राशन सामग्री लेने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। श्री मदन नागेश द्वारा विगत दिनों जिला खाद्य कार्यालय गरियाबंद में राशन सामग्री सुविधापूर्वक दिलाने आवेदन प्रस्तुत किया गया। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मदन नागेश के आवेदन पर तुरंत कार्यवाही करते हुए वांछित दस्तावेज प्राप्त कर उनके रिश्तेदार श्री केशर को उनके राशनकार्ड में पात्रतानुसार राशन सामग्री प्राप्त करने हेतु नॉमिनी बनाया गया। अब श्री मदन नागेश के हिस्से का राशन सामग्री उनके नॉमिनी श्री केशर आसानी से प्राप्त कर श्री मदन को दे सकेंगे एवं बिना किसी परेशानी के श्री मदन नागेश को उनका राशन प्राप्त हो सकेगा। राशन की पुख्ता व्यवस्था हो जाने पर मदन नागेश ने खुश होकर शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।