ताजा खबर

छुरा : छुरा मे 7 जनवरी को भव्य मड़ई मेला का आयोजन

छुरा में भव्य मड़ाई मेला का आयोजन 7 जनवरी से

छुरा:-गरियाबंद जिले के छुरा मुख्यालय में वर्षों बाद परम्परानुसार 7 जनवरी 2023 से 9 जनवरी 2023 तक भव्य मड़ाई मेला का आयोजन किया जॉयेगा। मड़ाई मेला उत्सव के सफल संचालन के लिए पूर्व विधायक व मन्दिर सामिति के अध्यक्ष माननीय ओंकार शाह जी एवं राजकुमार यशपेन्द्र शाह जी के नेतृत्व में बैठक आहूत की गई । उक्त बैठक में मड़ाई मेला सबंधी सभी व्यवस्थाओं के बारे मे चर्चा की गई ।
जिसमे 6 जनवरी की शाम पूजा पष्ट व 2 दिवसीय सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जॉयेगा । 6 जनवरी की शाम से पूजा पष्ट शुरू किया जॉयेगा । 7 जनवरी को आर्केस्ट्रा व दूसरे दिवस 8 जनवरी को डीजे डांस का आयोजन किया जायेगा ।
इस मड़ाई मेला कार्यक्रम में लगभग 10 ग्रामो से मड़ाई देवता आमंत्रित किये गए है। मड़ाई पैदल शोभायात्रा यात्रा की तरह बाजे गाजे के साथ आएंगे । स्वागत फूल हार व श्री फल भेट कर रजवाड़ा परिवार के साथ मड़ाई समिति करेंगे।दिन व रात्रि में मीना बाजार का भी आयोजन किया गया है ।उक्त बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकगण एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे ।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-30132").on("click", function(){ $(".com-click-id-30132").show(); $(".disqus-thread-30132").show(); $(".com-but-30132").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });