Advertisement Carousel
0Shares
13 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद

गरियाबंद 02 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रभाकर शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी वृत गरियाबंद के अंतर्गत चिखली मोड पर पैरी नदी के किनारे ग्राम चिखली निवासी रविकुमार के होटल / ठेला की तलाशी ली जाने पर उनके कब्जे से 13 बल्क लीटर हाथ भटठी कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। इस पर आबकारी विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर रविकुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में 11 जनवरी 2023 तक जेल भेज दिया गया है। आबकारी विभाग की इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री विजयेन्द्र कुमार, श्री दरस राम सोनी के टीम में आबकारी आरक्षक पिताम्बर चौधरी, सैनिक पद्मन साहू, मिथलेश सिन्हा, महिला सैनिक हेमबाई साहू, वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा, कुलेश्वर निषाद का योगदान रहा।