Advertisement Carousel
    0Shares

    गरियाबंद। आबकारी विभाग गरियाबंद की कार्यवाही
    सचिव सह आबकारी आयुक्त श्रीमान निरंजन दास सर एवं प्रबंध संचालन ए पी त्रिपाठी सर के आदेशानुसार एवं कलेक्टर गरियाबंद श्रीमान प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद श्रीमान प्रभाकर शर्मा के सफल मार्गदर्शन में आबकारी वृत राजिम के अंतर्गत ग्राम बरेटिकोना में पैरी नदी के किनारे से 6 चढी भट्ठी महुआ शराब निर्माण सामग्री पैना, झोकनी, 7 गैलन एवं 1 बडे ड्रम में भरी हुई कुल 120 लीटर कच्ची हाथभटठी महुआ शराब, 32 बोरी मे भरा हुआ 1600 कि.ग्रा. लाहन बरामद कर धारा 34 (1) च एवं 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात अरोपी के विरूध्द प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। पतासाजी की कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री टेक बहादुर कुर्रे, आबकारी उपनिरीक्षक श्री विजयेन्द्र कुमार एवं श्री दरस राम सोनी के टीम में आबकारी आरक्षक पीताम्बर चौधरी सैनिक पद्मन साहू मिथिलेश कुमार सिन्हा महिला सैनिक हेमबाई साहू कामिनी सोनी वाहन चालक शैलेंद्र कुमार कश्यप कुलेश्वर निषाद एवं गोवर्धन सिन्हा का योगदान सराहनीय रहा।
    आबकारी विभाग गरियाबंद की कार्यवाही ।
    1. प्रकरण की संख्या – 1
    2. जप्त मदिरा की मात्रा – 120 ली. कच्ची हाथभटठी महुआ शराब एवं 1600 कि.ग्रा. लाहन
    3. धारा 34 (1) च, 34 (2)