Advertisement Carousel
    जनचौपाल में मिले 45 आवेदन

    गरियाबंद 20 दिसम्बर 2022/ जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 45 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु आवेदन सौंपे। साथ ही आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में ग्राम ऊर्तुली के अगसिया बाई ने प्राथमिक राशन कार्ड को अन्त्योदय राशन कार्ड में बदलने, ग्राम बम्हनी के संतराम साहू ने सिकलिंग रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता, ग्राम कनेसर की यशोदा ध्रुव ने वन अधिकार पट्टा, ग्राम खड़मा के रमन कंवर ने काबिज भूमि की पट्टा दिलाने, ग्राम धवलपुर के श्रवण कुमार ने जनधन बीमा दिलाने, ग्राम नहरगांव के रमेश निषाद ने मजदूरी राशि दिलाने, गरियाबंद की रूबी पटेल ने आया कार्य पर वापस रखने, ग्राम छुईया की ज्योति सिन्हा ने राशन कार्ड बनाने, दयालू राम ने बराबर बंटवारा प्रदान करने आदि जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

    Share.