शिक्षा

पकनी में स्काउट गाइड का जिला स्तरीय तृतीय सोपान शिविर सम्पन्न शिविर से स्काउट गाइड निर्भीक, साहसी व परोपकारी होते हैं:- पारस नाथ राजवाड़े

पकनी में स्काउट गाइड का जिला स्तरीय तृतीय सोपान शिविर सम्पन्न

शिविर से स्काउट गाइड निर्भीक, साहसी व परोपकारी होते हैं:- पारस नाथ राजवाड़े

*सूरजपुर* जिला के ओड़गी विकास खंड के ग्राम पकनी में जिला कमिश्नर विनोद कुमार रॉय के आदेशानुसार व जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामदत्त पटेल के नेतृत्व में जिला स्तरीय पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रैंड फायर के मुख्यातिथि माननीय संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक पारस नाथ राजवाड़े जी, विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट गाइड अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग जी, जिला मुख्य आयुक्त दुर्गा शंकर दीक्षित जी, प्रदीप राजवाड़े जिला महामंत्री,मुकेश अग्रवाल अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, सोनू पांडे ब्लॉक अध्यक्ष, विक्की दुबे एसएमडीसी अध्यक्ष, उमेश मिश्रा किसान मोर्चा अध्यक्ष, नवीन गोयल अध्यक्ष इंटर ब्लॉक कांग्रेस सलका, सत्यनारायण कुशवाहा एसएमडीसी अध्यक्ष पकनी, जे पी साय पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी, लव दुबे, शंकर प्रसाद जायसवाल प्राचार्य, दया शंकर दीक्षित, चंद्र प्रताप गुर्जर व सीएसी राजेश जायसवाल उपस्थित रहे। सबसे पहले सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों ने शिविर ज्वाल कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ज्ञात हो कि भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर का जिला स्तरीय तृतीय सोपान शिविर ओड़गी विकास खंड के पकनी में अयोजित किया गया था जिसका समापन ग्रैंड कैम्प फायर के साथ किया गया। इस शिविर में विकास खण्ड प्रेमनगर, रामानुजनगर, ओड़गी, प्रतापपुर, भैयाथान व सूरजपुर के स्काउट/ गाइड, रोवर/ रेंजर शामिल थे।
बता दें कि वर्तमान में स्काउट गाइड संगठन विश्व के 216 देशों और उपनिवेशों में संचालित है। लगभग 5 करोड़ सदस्यों के साथ यह विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है।
आंदोलन में 3 वर्ष की आयु से 25 वर्ष की आयु के बालक बालिका , युवक युवतियों के लिए मनोवैज्ञानिक आधार पर प्रशिक्षण एवं गतिविधिय उपलब्ध है। यह जीवनोपयोगी गतिविधि उन्हें सर्वांगीण रूप से विकास कर स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय का उत्तरदायी नागरिक बनने में मदद करती है।

*स्काउट गाइड ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति*
ग्रैंड कैम्प फायर में स्काउट गाइड ने अपने कलाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी। अतिथियों व दर्शकों से भरा ग्रैंड कैम्प फायर का पल बहुत ही बेहतरीन रहा। स्काउट गाइड ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में करमा, छत्तीसगढ़ी, मीनार, असमिया गाने पर प्रस्तुति दी।

*शिविर से स्काउट गाइड निर्भीक, साहसी व परोपकारी बनते हैं:- पारस नाथ राजवाड़े*
शिविर ज्वाल कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े जी ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड के इस प्रकार के शिविर से बच्चे आत्मनिर्भर के साथ साहसी, निर्भीक, परोपकारी, सेवा भाव सीखते हैं। जिला स्काउट गाइड के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। जिले के सभी स्काउटर गाइडर व पदाधिकारियों के मेहनत व लगन का परिणाम है। उम्मीद है आगे भी ऐसे ही जिला बेहतर करते रहे।

*ये होते है जीवनोपयोगी विभिन्न गतिविधियां*

शिविर जीवन, कैम्प क्राफ्ट, साहसिक गतिविधियां, आत्म रक्षक एवं जीवन रक्षक कलाएं एवं सामुदायिक विकास ,कौशल विकास एवं दक्षता , राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां, स्वावलम्बन।

*व्यक्तियों के लिए स्काउटिंग गाइडिंग क्यों आवश्यक है?*

वर्तमान समय मे बालक बालिकाओं, युवक युवतियां समाजिक जीवन से बिमुख होकर एकांकी होते जा रहे हैं। अभिभावकों का भी रुझान अधिकाधिक अंक अर्जित करवाने की ओर रहता है। फलस्वरूप बालक बालिकाएं, युवक युवतियां शैक्षणिक योग्यता तो अर्जित कर लेते हैं, लेकिन समाजिक जीवन से अनभिज्ञ रहते हैं और जीवन उपयोगी कलाओं को भी नही सिख पाते हैं। यही कारण है कि विपरीत परिस्थितियों का दृढ़तापूर्वक सामना नही कर पाते हैं।
निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र वर्ग को जीवन उपयोगी एवं जीवन रक्षक कलाओं के प्रशिक्षण से युक्त युवाओ के रूप में तैयार कर समुदाय के उत्तरदायी नागरिक के रूप में तैयार किया जा सकता है। इस कार्य हेतु स्काउट गाइड संगठन एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है।

*स्काउट गाइड से होते है विभिन्न लाभ*
स्काउट गाइड को इससे समाजिक रूप से विकसित होने का अवसर मिलता है,आवासीय शिविरों के माध्यम से परस्पर मेल जोल बढाने के अवसर, अपने आयु वर्ग के साथ प्रकृति के मध्य सीखने का अवसर,व्यवहारिक ज्ञान में वृद्धि, करके सीखने का अवसर, नियमित अनुशासित जीवन जीने का अवसर,विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सीखने का अवसर, साहस, सकरात्मक दृष्टिकोण एवं आत्मविश्वास विकसित करने के अवसर,कौसल विकास कर स्वावलम्बन से जीवन यापन करने का अवसर,अंतनिर्हित प्रतिभा को निकालने का अवसर, राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र का भारत सरकार के विभिन्न नौकरियों में विशेष छूट।
भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर मीडिया प्रभारी व प्रेमनगर ब्लॉक काउंसलर कृष्ण कुमार ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया की स्काउट गाइड का प्रथम सोपान विद्यालय स्तर में होता है द्वितीय सोपान ब्लॉक स्तर में होता है व तृतीय सोपान जिला स्तर में आयोजित किया जाता है जहां बेसिक शिक्षा के साथ जीवनोपयोगी शिक्षा दी जाती है। इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय तृतीय सोपान शिविर के संचालक रामदत्त पटेल, सहायक संचालक में जिला सचिव उमेश कुमार गुर्जर व्यवस्थापक, डीओसी बेलभद्र देवांगन, एडीओसी कन्हैया लाल सोनी, जिला काउंसलर गोवर्धन सिंह, प्रतापपुर ब्लॉक सचिव प्रेमसिन्धु मिश्रा, भैयाथान सचिव अशोक दुबे, स्काउटर नंद कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, प्रतापपुर ब्लॉक काउंसलर विनय तिवारी, प्रेमनगर ब्लॉक काउंसलर कृष्ण कुमार ध्रुव, गाइडर अभय मुरुम, अनामिका भगत, सरिता गोस्वामी, इंद्रमणी, सुश्री रुचि कुशवाहा, सोनबरन राम राजवाड़े ने प्रशिक्षण मंडल के रूप में शामिल रहे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-29045").on("click", function(){ $(".com-click-id-29045").show(); $(".disqus-thread-29045").show(); $(".com-but-29045").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });