
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के विभिन्न विकासखंड मे संविलियन पश्चात शिक्षको के वेतनमान अलग होने की शिकायत सर्व शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बनाफार ने शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर से की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए डीईओ बिलासपुर ने सभी बीईओ को पत्र लिख कर शिक्षको के सर्विस बुक का सत्यापन संपरीक्षक स्थानीयनिधि से करवाने आदेश जारी किया हैसंदर्भित पत्र के माध्यम से 01 जुलाई 2018 से संविलियन
हुए सभी विकासखण्डों में कार्यारत सहायक शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण करने एवं एकरूपता
लाने हेतु पत्र प्राप्त हुआ है।
शिक्षक पंचायत (संवर्ग) से स्कूल शिक्षा विभाग में दिनांक 01.07.2018 को संविलियन हुए सहायक शिक्षकों का सत्र 2005 से नियुक्त हुए सहा शिक्षकों के वेतनमान में विसंगति होने एवं सभी विकासखण्डों में अलग-अलग वेतन निर्धारण की शिकायत प्राप्त हुई है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने विकासखण्डों में कार्यरत शिक्षकों का स्थानीय संपरीक्षा निधि बिलासपुर से आडिट कराकर शासन के नियमानुसार वेतन निर्धारण करते हुए कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत करावें ।


