Advertisement Carousel

    हाईकोर्ट  के फैसले का  इंतजार  करता  प्रदेश का शिक्षक ,शीत कालीन अवकाश के पूर्व निर्णय  की  उम्मीद

    रायपुर। प्रदेश के 10हजार से भी अधिक सहायक शिक्षको को हाईकोर्ट के डिवीजन बैंच  के फैसले का  इंतजार है हाईकोर्ट जल्द मामले पर निर्णय दे ताकि शीघ्र यू डी टी ,मिडिल एच एम  के पद पर  पदोन्नति  प्रक्रिया प्रारंभ हो सके। प्रदेश मे वन टाइम् रिलेक्सेशन  के तहत सरकार ने पदोन्नति  प्रक्रिया आरंभ की थी जिस पर प्रदेश के कुछ शिक्षको  ने पदोन्नति प्रक्रिया को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट मे जाकर रोक लगवा दी गत फरवरी से मामले की सुनवाई प्रारंभ हुई  मामले पर बहस 3दिसंबर को पूर्ण हो चुकी है फैसला माननीय न्यायालय  ने सुरक्षित रखी है जिस पर फैसला आना बाकी है प्रदेश के शिक्षको को पदोन्नति के लियॆ लंबा इंतजार करना पड़ा है उम्मीद है की शीत कालीन अवकाश 21 दिसंबर के पूर्व मामले मे निर्णय आ  जाये।

    Share.