ताजा खबर

सेवानिवृत्ति पर प्रधान पाठक पिकला कश्यप को दी गई विदाई

सेवानिवृत्ति पर प्रधान पाठक पिकला कश्यप को दी गई विदाई

सुकमा: कोंटा विकासखंड के संकुल केन्द्र सामसट्टी के सभी शिक्षकों द्वारा शनिवार को प्राथमिक शाला परिया के प्रधान पाठक श्री पिकला कश्यप को सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी कोंटा श्री पी. श्री निवास राव द्वारा उनके 40 वर्षों के कार्यकाल को उपलब्धि से भरा और प्रेरणादायक बताया और बताया कि वे विषम परिस्थितियों में भी कभी न हार मानते हुए अपने कर्तव्य पथ पर अड़े रहे। जो कि एक अविस्मरणीय है।
इस समारोह में संकुल केन्द्र सामसट्टी के नवनियुक्त प्रधान पाठकों का भी भेंट देकर सम्मान किया गया और उन्हें बधाई दिया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री पी.श्रीनिवासराव सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोण्टा, विशेष अतिथि श्री हिरमा राम कवासी भूत पूर्व सरपंच सामसट्टी, अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्री धर्मराज सलाम के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संकुल समन्वयक श्री विक्रम देव पुनेम, आश्रम अधीक्षक श्री राजेश कुमार मरकाम ,श्री वेट्टी हड़मा आश्र‌म अधीक्षक बा.आ.पालाचलमा , श्री दुलामणी एक्का, अशोक कुमार रावटे , श्री गन्नुराम सेवता, हरिलाल ध्रुव, श्री महादेव बघेल,श्री जालंधर सिंह निहाल, चुम्मन लाल ध्रुव, जागृत नरेटी, श्रीमती -सरिता यादव, श्रीमती लक्ष्मी तिवारी , समस्त संकुल स्टाफ व आश्रम के विद्यार्थी उपस्थित थे।
सभा का संचालन आर. एस. मण्डावी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बोदागुड़ा के द्वारा किया गया ।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-28589").on("click", function(){ $(".com-click-id-28589").show(); $(".disqus-thread-28589").show(); $(".com-but-28589").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });