Advertisement Carousel

    राजिम विभाग शिशु वाटिका कार्य शाला का उद्घाटन ————

     

     

    गरियाबंद- सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद विद्यालय मे दिनांक 2 दिसम्बर से 4दिसम्बर तक आयोजित है. राजिम विभाग के अंतर्गत धमतरी महासमुन्द और गरियाबंद जिले से लगभग 100आचर्य दिदिया उपस्थित रहे. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से श्री रामकुमार वर्मा (छत्तीसगढ़ शिशु वाटिका प्रान्त प्रमुख )श्रीमती कृष्णा चंद्राकर (छत्तीसगढ़ शिशु वाटिका सह प्रान्त प्रमुख )श्री गिरीश उपासने (व्यस्थापक )श्री लोकनाथ साहू (कोषाध्यक्ष )श्रीमती तनु साहू (समिति सदस्य )श्री मानिकलाल साहू (राजिम विभाग समन्वयक )कार्यशाला का उद्घाटन माँ भारती प्रणवा अक्षर ॐ का दीप प्रजवलित एवं सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारमभ किया गया. कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए श्री रामकुमार वर्मा ने कहा विद्यालय का यदि नीव है तो शिशु वाटिका नई शिक्षा नीति 2020मे महत्वपूर्ण विषय है बारह शैक्षीक व्यवस्था है –सभी बारह शैक्षिक व्यवस्था के बारे मे विस्तार पूर्व विषय रखे.

    Share.