
गरियाबंद में शीघ्र काउंसलिंग की मांग को लेकर कल टीचर्स वेलफेयर यूनियन कलेक्टर से मिलेगा
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ टीचर्स वेलफेयर यूनियन कें प्रदेश अध्यक्ष इदरीश खान कल 28 नवंबर को जिला कलेक्टर गरियाबंद से जिले कें 722 पदोन्नत प्रधान पाठकों में से न्यायालयीन प्रकरण वाले शिक्षकों को पृथक कर शेष पदोन्नत प्रधान पाठकों को पदस्थापना दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर प्रभात मलिक से मुलाकात करेंगे।
गरियाबंद जिले में हुये पदोन्नति कें बाद आज एक महीने बाद भी पदस्थापना नहीं मिलने से पदोन्नत प्रधान पाठक आक्रोशित है वहीं 26नवंबर को अचानक काऊंसलिंग स्थगित कर देने से शिक्षकों में आक्रोश है इस लियॆ पदोन्नति सूची में से न्यायालयीन प्रकरण वाले शिक्षकों को पृथक कर अविवादित सूची तैयार करवाने और ब्लॉक कार्यालय में पदोन्नत शिक्षकों को जॉइनिंग कराने की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलेंगे।
वही पदोन्नत सूची को नये सिरे से अपडेट कर जिन जिन शिक्षको के न्यायालय प्रकरण है उन्हे पृथक से कर अविवादित सूची जारी कर तत्काल पदस्थापना दिये जाये।
वही काऊंसलिंग तक विकासखंड कार्यालयों मे जॉइनिंग कराया जाये।


