
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक मे आपात्र अनुभव प्रमाण पत्रो के आधार पर नौकरी कर रहे 129 सहायक शिक्षको मे से 51शिक्षको की पदोन्नति का मामला हाईप्रोफाइल बन गया है इनके पदोन्नति पर रोक लगाने इनके ही पूर्व साथी भीड़ गये है मामला उच्च स्तर पर पहुच गया है।
सूत्रो के मुताबिक इनके पदोन्नति के संबंध मे ब्लाक शिक्षा अधिकारी मैनपुर ने मामला न्यायालयीन होने के संबंध मे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेज दिया है जिस पर अंतिम निर्णय जिला शिक्षाअधिकारी को लेना है डीईओ की स्थिति तलवार की धार पर चलने जैसा है न्यायालयीन प्रकरण पर पदोन्नति दी तो उन पर न्यायालय के अवमानना का केस चलेगा वही कुछ नेता दबाव बना रहे पदोन्नति दिलाने के लिए इस बीच डीपीआई सुनीलजैन का कड़ा पत्र जारी कर जाँच के आदेश दिये है।


