Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    गरियाबंद। परमेश्वर नेताम का हुआ फूड इंस्पेक्टर जिला -दुर्ग पद मे चयन : गरियाबंद ब्लॉक के धवल पुर क्षेत्र के अंतर्गत मोहदा निवासी परमेश्वर नेताम /पिता -जगमोहन नेताम का फूड इंस्पेक्टर दुर्ग जिला के लिए चयन हुआ है. मध्ययम श्रेणी परिवार मे यह परमेश्वर नेताम अपने जीवन मे कई संघर्ष का सामना किया है. पढ़ाई जीवन की शुरुआत अपने गांव मे. कक्षा 8वी तक.9वी से 12वी तक धवलपुर मे. बी. ए. सी. करने छुरा ( कचना धुर्वा महाविद्यालय ) मैं पढ़ाई किये है. व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारी करने के लिए रायपुर में लगभग 3 वर्षों तक स्वाध्याय करते रहे प्रतिदिन 10 से 12 घंटा अध्ययन करते थे. सन 2020 में कोराना काल के दौरान छोटी बहन कक्षा 12वीं में थी अचानक देहांत हो गया. उसके बाद भी पढ़ाई को हार नहीं माने. और पुनः रायपुर चले गए. व्यापम द्वारा पटवारी परीक्षा में भी गरियाबंद जिला में दूसरे स्थान एवं डिप्टी रेंजर में भी नाम आ चुका है. आज अपने भैया भाभी ( संतराम नेताम / रमा नेताम ) से आशीर्वाद लेकर दुर्ग जिला जॉइनिंग के लिए रवाना हुए. परमेश्वर ने बताया कि शुरू से ही उनके बड़े भैया संतराम नेताम उनके मार्गदर्शक रहे