
शिक्षक / प्राथमिक शाला प्रधान पाठक (स्नातक/प्रशिक्षित) शिक्षक एल.बी., सहायक
शिक्षक / सहायक शिक्षक (एल.बी.) ई एवं टी संवर्ग की 01.04.2022 की स्थिति में
अंतरिम वरिष्ठता सूची (संशोधित 5) के प्रकाशन बाबत्।
–0011
उपरोक्त विषयांतर्गत शिक्षक / प्राथमिक शाला प्रधान पाठक (स्नातक / प्रशिक्षित),
शिक्षक(एल.बी.) सहायक शिक्षक / सहायक शिक्षक (एल.बी.) की 01.04.2022 की स्थिति में संभाग
१.
स्तरीय अंतरिम वरिष्ठता सूची(संशोधित 5) का प्रकाशन सारगढ़-बिलाईगढ़ नये जिले बनने उपरांत
बिलासपुर संभाग में जाने के कारण बिलाईगढ़ ब्लॉक के कर्मचारियों को पृथक कर किया जा रहा
है। इसे अपने जिले के कार्यालय में चस्पा करें। उक्त सूची में किसी प्रकार की दावा आपत्ति होने
पर दिनांक 17.11.2022 से 18.11.2022 तक निर्धारित प्रपत्र में इस कार्यालय में उपलब्ध करावें।
संबंधित शिक्षक भी समस्त दस्तावेज सहित इस कार्यालय में दावा आपत्ति कर सकते है। नियत
तिथि उपरांत कोई भी दावा मान्य नही होगा।
नोट :-
संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी / विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ध्यान दे की
1.
उक्त सूची में जिनकी मृत्यु हो गई हो या जिनका स्थानांतरण अन्य संभाग में हो गया हो
या जो सेवानिवृत्त हो चुके हो उनके नाम काटने का प्रस्ताव अवश्य दें।
2.
उक्त वरिष्ठता सूची में किसी कर्मचारी का नाम छुटा हो उसका नाम जोड़ने का प्रस्ताव
भी उपलब्ध करावें ।
.
3. छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग तथा कलेक्टर द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है
जिससे कई कर्मचारीयों का स्थानांतरण हुआ है। अतः उनके कार्यरत संस्था का नाम
बदलने हेतु आवश्यक प्रस्ताव भेजें।
4. दिव्यांग कर्मचारी की जानकारी तथा दिव्यांगता का प्रतिशत निर्धारित कॉलम में अवश्य
अंकित करें ।
5. जिन कर्मचारियों के विरूद्व कोई विभागीय जांच या न्यायालयीन प्रकरण लंबित है उसे
रिमार्क कॉलम में अवश्य ही अंकित करें।
निर्धारित दिनांक तक उक्त जानकारी न भेजने पर संपूर्ण जवाबदारी संबंधित
जिला शिक्षा अधिकारी/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की होगी।
देखे सूची विषयवार
JARI LIST T ART JARI LIST E Science 29


