शिक्षा

बाल दिवस : बाल संरक्षण के विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बाल दिवस के विशेष अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में क्रीडा प्रतियोगिता
एवं बाल संरक्षण के विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गरियाबंद 15 नवम्बर 2022/ बाल दिवस के विशेष अवसर पर 14 नवम्बर एवं 15 नवम्बर को बाल संरक्षण विषय पर जिले गरियाबंद विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल दर्रीपारा, शासकीय हाई स्कूल जोबा, विकाखण्ड छुरा अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल सिवनी, शासकीय हाई स्कूल सेम्हरा, विकासखण्ड फिंगेश्वर अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल बरोण्डा, शासकीय हाई स्कूल सिंधौरी में जन जागरूकता कार्यक्रम प्रचार-प्रसार के साथ-साथ कीडा, रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, नीबू/बांटी दौड़ जलेबी दौड़ आदि का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं आर्दश नियम 2016 के विषयों पर बच्चों को जागरूक करते हुये बच्चों के अधिकार, गुड-टच, बेड-टच, बाल विवाह, बालश्रम, नशा मुक्ति, कन्या भ्रुण हत्या, मानव तस्करी, बच्चों के अवैध प्रवास, एवं चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 दीवाल लेखन कर विस्तृत जानकारी दी गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन अनुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल द्विवेदी के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों में बाल संरक्षण विषय पर जन-जागरूकता एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता कराने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई के परामर्शदाता श्री प्रेमशंकर यादव, आउटरीच वर्कर श्री अजीत शुक्ला एवं चाईल्ड लाईन गरियाबंद से श्रीमती उगेश्वरी पटेल, कु. भारती यादव श्री नंदकुमार नायक के द्वारा बाल संरक्षण विषय पर जानकारी दिया गया।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-27981").on("click", function(){ $(".com-click-id-27981").show(); $(".disqus-thread-27981").show(); $(".com-but-27981").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });