Advertisement Carousel

    गरियाबंद।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 नवंबर रविवार को बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के ग्रामपंचायत बिंद्रानवागढ़ मे आम लोगो से भेट मुलाकात करेंगे इस दौरान वे नवागढ़ स्थित हाईस्कूल मैदान स्थित हेलीपेड मे उतर कर पारियाबाहरा स्थित गौठान का अवलोकन करेंगे इस दौरान सीएम बघेल कचनाधुर्वा पहाड़ी स्थित देवस्थल मे दर्शन कर सकते है। वही प्रशासनिक स्तर पर सीएम के दौरे पर कई बड़ी शिकायत होने का अंदेशा है जिसमे फर्जी शिक्षाकर्मी,वनविभाग का कैम्पामद का भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दे लोग रखने  की तैयारी कर लिए है।

    Share.