गरियाबंद

सरस्वती साइकिल मिलने पर बालिकाएं हुई खुश

सरस्वती साइकिल योजना बनी बालिका शिक्षा की संवाहक
सरस्वती साइकिल मिलने पर बालिकाएं हुई खुश

गरियाबंद 14 नवम्बर 2022/ मिडिल स्कूल में अध्ययन के पश्चात् हाईस्कूल पढ़ने के लिये लालायित छात्राओ के लिये सरस्वती सायकल योजना काफी मददगार साबित हुआ है। जिन छात्राओ को पारिवारिक परिस्थितिवश सायकल खरीदने में कठिनाईयां महसूस होती थी। उन छात्राओ के लिये यह योजना सफल सिद्ध हुई है। अब छात्राएं भी साइकिल चलाकर स्कूल तक आसानी से पहुंच रही है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल गरियाबंद के कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 5 बालिकाओं को विगत दिवस मेगा लीगल सर्विस कैम्प में सरस्वती साइकिल वितरण किया गया। सरस्वती साइकिल मिलने पर छात्रा नोयल साहू, याशिका साहू, दामिनी दीवान, कुमकुम साहू और रीना साहू अत्यधिक प्रसन्न हुई। इन छात्राओं ने बताया कि पहले उनके परिजन उन्हें स्कूल तक पहुंचाने आते थे। कभी उन्हे स्कूल पहुंचने में विलंब भी हो जाता था। अब साइकिल मिलने से वे स्वयं समय पर स्कूल पहुंच जायेंगे। छात्राओं ने बताया कि करोना काल के दौरान वे जिस स्कूल में अध्ययनरत थी, उसके बंद होने से उन्हें आगे की पढ़ाई की चिंता थी। ऐसे समय में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलकर हमारी पढ़ने की ललक को बनाये रखने का सार्थक प्रयास किया है। साथ ही शासकीय स्कूलों में मिलने वाली तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ सरस्वती साइकिल भी प्रदान किया जा रहा है। निःशुल्क सरस्वती साइकिल मिलने से अपनी खुशी का इजहार करते हुए बालिकाओं ने तहे दिल से मुख्यमंत्री जी एवं शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिये हैं।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-27944").on("click", function(){ $(".com-click-id-27944").show(); $(".disqus-thread-27944").show(); $(".com-but-27944").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });