Advertisement Carousel

    धमतरी। जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ने पदोन्नत सहायक शिक्षको को प्राथमिक प्रधान पाठक पद पर पदस्थापना देने के लिए काऊंसलिंग तिथि और तिथि घोषित कर दी है। जो 14 नवंबर से 17नवंबर तक चलेगा। वही10दिन बाद  भी गरियाबंद जिले मे काऊंसलिंग की तिथि नही तय   कर पाये है जिससे शिक्षको मे आक्रोश पनप रहा।

    Share.