गरियाबंद

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का प्रकाशन नव मतदाताओं को अपना नाम जुड़वाने अपील

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का प्रकाशन
नव मतदाताओं को अपना नाम जुड़वाने अपील
गरियाबंद 10 नवम्बर 2022/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को शुद्ध करने तथा पात्र एवं युवा मतदाताओं (आयु वर्ग 18-19 के युवा नागरिकों) के पंजीयन के लिए अर्हता तिथि 01.01.2023 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम के अंतर्गत 09 नवम्बर 2022 (बुधवार) को जिला गरियाबंद अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 – राजिम के 274 मतदान केन्द्रों तथा 55-बिन्द्रानवागढ़ के 299 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। उक्त कार्यक्रम के तहत 09 नवम्बर 2022 (बुधवार) से 08 दिसम्बर 2022 (गुरुवार) तक मतदान केन्द्रों में दावा/आपत्ति प्राप्त किये जाएंगे। इस दौरान मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे जिनके पास आवेदन जमा किये जा सकते हैं। साथ ही 12 नवम्बर 2022 (शनिवार) तथा 13 नवम्बर 2020 (रविवार), 19 नवम्बर 2022 (शनिवार), 20 नवम्बर 2022 (रविवार) को सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन भी किया जावेगा। जिले के सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि ऐसे नागरिक जिनकी आयु 01.01.2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो तथा जिनका नाम पूर्व में मतदाता सूची में शामिल न हो पाया हो, वे संबंधित मतदान केन्द्र में फॉर्म-6 जमा कर मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाएं। इसके अतिरिक्त डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट एनवीएसपी डाट इन पर जाकर सीधे ऑनलाईन आवेदन भी किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रम के तहत 08 दिसम्बर 2022 तक बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा घर-घर सत्यापन किया जाकर आवेदन प्राप्त किया जायेगा। सभी मतदाताओं से यह अपील की जाती है कि वे इस दौरान मतदाता सूची में अपना नाम देखें। यदि उसमें कोई सुधार करवाना हो तो फार्म-8 भरकर संशोधन करवाएं। मतदाता सूची की शुद्धता हेतु मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी भी अभिहित अधिकारी को देवें।
alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-27795").on("click", function(){ $(".com-click-id-27795").show(); $(".disqus-thread-27795").show(); $(".com-but-27795").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });