Advertisement Carousel
    जल जीवन मिशन के तहत जन जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम

    गरियाबंद 09 नवम्बर 2022/ जिले के विकासखंड मुख्यालय छुरा स्थित कचना धुरवा महाविद्यालय में जल जीवन मिशन के तहत जेजेएम आईईसी समन्वयक पवित्रा वर्मा ने आईईसी के गतिविधियों के तहत जागरूकता के लिए ड्रॉइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता जल एव पर्यावरण संरक्षण, हर घर जल, पानी के सदुपयोग के विषय में कराया एवं विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन के उदेश्य से अवगत कराया, फील्ड टेस्ट किट के बारे में भी सिखाया गया, पानी की गुणवत्ता की जॉच एवं साफ़ पानी पीने के फ़ायदे तथा दूषित पानी से हो रही बीमारियों के बारे में चर्चा की गयी। साथ ही साथ पानी की टंकी एवं नल के देखभाल करने को विद्यार्थियों को संदेश दिया। इस योजना से मिल रहे लाभों के बारे में अवगत कराया, प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनीत साहू के सहयोग एवं प्रोत्साहन से 70 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर को ड्रॉइंग शीट में पेंटिंग एवं ड्रॉइंग के रूप में प्रदर्शित किया, प्रतियोगिता के बाद जल जीवन मिशन के नारों से कॉलेज गूंज उठा। विद्यार्थियों ने जल जीवन मिशन के बारे में जानकर इस योजना में सहयोग एवं रखरखाव करने की अपनी ओर से बात कही, यह प्रतियोगिता कई चरणों में आगे भी होते रहेंगे, जिससे जल संरक्षण के बारे में जागरूकता लोगों में आयेगी।

    Share.