समाचार

पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हुए युवा मोर्चा ने फूंका मुख्यमत्री व गृहमंत्री का पुतला

पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हुए युवा मोर्चा ने फूंका मुख्यमत्री व गृहमंत्री का पुतला

 

 

दोरनापाल:–जगदलपुर नईदुनिया के पत्रकार रितेश पांडे पर विगत दो दिन पूर्व रात्रि में लूट व प्राण घातक हमले पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पत्रकार पर हुए हमले को लेकर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही को लेकर समर्थन देते हुए भाजयुमो के जिला अध्यक्ष मडकम भीमा के नेतृत्व में आज दोरनापाल के मेन चौक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया गया

पुतला दहन के उपरांत भाजयुमो जिलाध्यक्ष मडकम भीमा ने कहा कि पत्रकार रितेश पांडे नई दुनिया संवाददाता के ऊपर हुए हमले के विरोध में सरकार द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की बात कही गई थी लेकिन आज सरकार को 4 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं लेकिन सरकार द्वारा इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया गया जिसके कारण प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर आए दिन आत्मघाती हमले हो रहे हैं जिसके उदाहरण प्रदेश की जनता कई दिनों से देखती आ रही है एवं दो दिवस पूर्व नई दुनिया संवाददाता रितेश पांडेय के ऊपर हुए आत्मघाती हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजयुमो के तत्वावधान में पांचों मण्डल में पुतला दहन किया गया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलाल साहा, जिला महामंत्री संजय शुक्ला, जिला महामंत्री भाजयुमो एवं नेता प्रतिपक्ष दोरनापाल धर्मेंद्र भदौरिया,जिला उपाध्यक्ष कोसी ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष एवं पार्षद पुष्पलता भदौरिया, मंडल महामंत्री प्रदीप शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा बलीराम नायक ,जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ रामलाल गुप्ता,पार्षद लक्ष्मी चौहान ,जिला मंत्री भाजयुमो शेख आसिफ अली,मंडल अध्यक्ष भाजयुमो देवेश ध्रुव, मंडल महामंत्री भाजयुमो अभय भदौरिया, शेख अख्तर ,जिला संयोजक सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ शेखर साइतोड़े ,मंडल कोषाध्यक्ष भाजयुमो विद्यानंद गुप्ता,मंडल अध्यक्ष अ.ज.जा. मोर्चा सुनील कट्टम,कान्हा गुप्ता,मोनू मड़काम एवं अन्य भाजयुमो एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-27357").on("click", function(){ $(".com-click-id-27357").show(); $(".disqus-thread-27357").show(); $(".com-but-27357").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });