
रायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा जो सहायक शिक्षको के वेतनविसंगति दूर होते तक पदोन्नति नहीं लेने की कसम खाये,चुपके से पदोन्नति प्रक्रिया मे भाग लिया अपना सीआर फाइल किया इस बीच कई बार वरिष्ठता सूची प्रकाशित हुई जिसमे दावा आपत्ति हुई किसी मे आपत्ति दर्ज नहीं कराई पदोन्नति आदेश जारी हो गया जब आदेश सोशल मीडिया मे viral हुआ लोग पदोन्नति लेने पर सवाल उठाने लगे जम कर छिछालेदर हुई फिर उन्होने पदोन्नति नहीं लेने असहमति पत्र जारी कर छवि बचाने निकल पड़े लोगो का कहना है जब पदोन्नति नहीं लेना था तो प्रकिया मे भाग क्यो लिया सीआर क्यो जमा किया।


