
दुर्ग। विभागीय पदोन्नति समिति दुर्ग की अनुशंसा के आधार पर दुर्ग संभाग में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी के निम्नलिखित कर्मचारियों को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण किये जाने के दिनांक से सहायक ग्रेड तीन के पद पर पुनरीक्षित बैंड रूपये 5200-20200 ग्रेड वेतन- 1900 (वेतन मेट्रिक्स लेवल- 4 ) में पदोन्नत किया गया।
1.श्री ज्योतिनंद यादव
2.श्री शिव कुमार पटेल
3.श्री संजय सिंह राजपूत
4.श्री मोहित कुमार देवांगन


