
गरियाबंद । चुनाव में हारने का सदमा आज तक नही भुलाने वाला एक व्यक्ति अर्नगल पंचायत और गांव का मौहोल खराब करने में लगा हुआ है । मामला ग्राम पंचायत मालगांव का है । जहां चुनाव मे हारने के बाद जैसे तैसे कर पंचायत में अपना धौंस जमाने कुछ भोले भाले ग्रामीणों को अपने बतो में फंसा कर आऐ दिन पंचायत में बवाल खड़ा कर गांव का मौहोल खराब करने का प्रयास करता है ।
ग्राम पंचायत मालगांव की सरपंच पार्वती ध्रुव , उपसरपंच हाफिज खान ने बताया चुनाव हारने के बाद भीम निषाद और उसके बडे भाई सालिक निषाद हारने का सदमा भुला नहीं पाया है आऐ दिन पंचायत और गांव का मौहोल खराब करने में लगा रहता है । शनिवार को आयोजित ग्राम सभा में भी जानबूझकर सभा का मौहोल खराब कर नियम विरुद्ध जानकारी मांग कर हो हल्ला कर पंचायत में ताला जड़ दिया जो गैर कानूनी है । जानबूझकर ग्राम सभा को सुचारू रूप से चलने नही दिया हो हल्ला कर पंचायत और गांव का मौहोल खराब कर रहा है वहीं ग्राम पंचायत कार्यालय जो शासकीय कार्यालय है वहां भीम निषाद द्वारा जबरदस्ती ताला जड़ दिया जबकि ग्राम सभा खत्म नहीं हुआ और पंचायत का पुरा रिकॉर्ड हाल में पडा हुआ है । शासकीय कार्यालय मे जबरदस्ती ताला जडना कानूनी अपराध है और शासकीय कार्य में बाधा भी डालने वाले भीम निषाद और सालिक निषाद के उपर उचित कार्रवाई के लिए पंचायत प्रतिनिधि कलेक्टर एसपी से मिलेंगे।सरपंच पार्वती ध्रुव ने बताया कि जब मै 2020मे निर्वाचित हुई तब से भीम निषाद और सालिक निषाद द्वारा मेरे ऊपर दबाव बना के रखे थे कि तुम हम जो कहेंगे और बोलेंगे वाही करना कोई भी पंचायत प्रतिनिधियों कि बातें नही मानना है
मै उन्ही के इशारों मे चलती रही मगर मेरे ग्राम पंचायत मे कोई विकाश नही हुआ जब से पंचायत के प्रतिनिधियों को लेके चल रही हु ग्राम मे विकाश हो रहा है तो इनको तकलीफ हो रहा है।मै अपने ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के सलाह से कार्य कर रही और मेरे ऊपर उपसरपंच का कोई दबाव नही बल्कि उपसरपंच द्वारा ग्राम के विकास के लिए बहुत कुछ कार्य स्वीकृत हुआ हैउपसरपंच के पत्नी ने भीम निषाद के पत्नी और सालिक राम निषाद के बहु को चुनाव मे हराया था।उसी का दुश्मनी निकल रहे है
जब इस बात का मुझे समझ आया ।तब मै इन है लोगो का साथ छोड़ी मै तो आज भी बोलती हु और ग्राम सभा मे बोली हु अगर पंचायत मे भ्रष्टाचार हुआ है तो जहा भी है शिकायत कर सकते है।


