समाचार

फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव : चतुष्कोणीय मुकाबला शंकर साहू और नरेंद्र देवदास दे रहे मनीष मिश्रा को चुनौती ,9 अक्टूबर को चुनाव फेडरेशन के चुनाव पर रोक लगाने याचिका दाखिल

फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव :चतुष्कोणीय मुकाबला शंकर साहू और नरेंद्र देवदास दे रहे मनीष मिश्रा को चुनौती ,9 अक्टूबर को चुनाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष का त्रीवार्षिक चुनाव 9अक्टूबर को राजधानी में होगा जिसमें वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा फिर उतरे है उनको वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा और मनीष मिश्रा के कट्टर समर्थक शंकर साहू भी मनीष मिश्रा के विरुद्ध मैदान में उतरे है वही एक नया चेहरा नरेंद्र देवदास चुनाव मैदान में है।
इस प्रकार सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है चुनाव में उतरे मनीष मिश्रा की उपलब्धि चार साल में शून्य रही है इनका कुल जमा 18दिन के आंदोलन ही उपलब्धि है वही उपाध्यक्ष शिव मिश्रा की उपलब्धि है की वो सहायक शिक्षकों की मांगों को लेकर गंभीरता से जूटे है शिव मिश्रा अपने संघर्ष शीलता के बदौलत सरगुजा संभाग के शिक्षकों के समस्याओं को हल करते रहे वे 18दिन के आंदोलन के दौरान सहायक शिक्षकों के रुके वेतन को जारी करवाने में सक्रिय योगदान दिये
प्रत्याशी शंकर साहू चार साल तक राजनांदगांव जिले में जिला अध्यक्ष के तौर पर अपने सांगठनिक क्षमता के बदौलत शिक्षकों को एक जुटता के साथ एक रखे रहे वही चौथे प्रत्याशी नरेंद्र देवदास नया चेहरा है सहायक शिक्षकों के बीच इनकी पहचान नहीं के बराबर है वही 192मतदाताओं के बीच मनीष मिश्रा की स्थिति आज मजबूत दिख रही परंतु शिव मिश्रा और शंकर साहू उन्हें टक्कर देते नजर आ रहे है।
दूसरी तरफ संगठन के संस्थापक सदस्य इदरीश खान जिन्होंने संगठन निर्माण और फेडरेशन के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई मतदाता सूची से उनका नाम हटा दिया गया है श्री खान ने सहायक शिक्षक फेडरेशन के चुनाव को मनीष मिश्रा अपने धन बल के जरिये लोगो को प्रभावित करने का आरोप लगा रहे इनका आरोप है की मनीष मिश्रा फेडरेशन को कब्जा कर अपने मनमानी कर रहा है अपने मन मर्जी अपने पसंद के लोगो को निर्वाचन अधिकारी बना कर दिखावे का चुनाव करवा रहा चार साल में उसने फेडरेशन का आज तक आय व्यय प्रस्तुत नहीं किया और ना ही प्रबंध कारिणी की कोई विधिवत बैठक बुलाई मनीष मिश्रा नियम विरूध्द अवैध रूप से संगठन चला रहा जिसकी शिकायत वो फार्म्स सोसायटी में कर रहे आगे वो इनके विरूध्द कानूनी कार्यवाही करने जा रहे है मनीष मिश्रा चार साल के कार्यकाल में एक मीडिया के साथी के साथ मिल कर सहायक शिक्षकों को झूठ ही फैलाया हमने फेडरेशन का निर्माण शिक्षकों के अधिकार के लियॆ किया था जिसे मनीष मिश्रा ने अपने राजनीति के लियॆ उपयोग कर रहा संगठन पर अवैध कब्जा कर लोगो को सिर्फ गुमराह कर रहा प्रदेश के सहायक शिक्षकों से अपील की है अगर चुनाव होती है तो फेडरेशन के दो पदा धिकारियो को किसी भी सूरत में समर्थन ना किया जाये बल्कि शंकर साहू या नरेंद्र देवदास में से किसी एक साथी को समर्थन किया जाये ये दोनों बहुसंख्यक वर्ग से आते है छत्तीसगढ़ में बहुसंख्यक वर्ग के लोगो की बाहुल्यता है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-26387").on("click", function(){ $(".com-click-id-26387").show(); $(".disqus-thread-26387").show(); $(".com-but-26387").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });