
/दिनांक 02 अक्टूबर 2022
संवाददाता – गणेश जायसवाल
गांधी एवं शास्त्री की जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया
पेण्ड्रा / भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेण्ड्रा में किया गया एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर भारत स्काउट गाइड के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है नए जिला के गठन के बाद यह दूसरा अवसर है की भव्य रुप से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआl
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय ने इस वर्ष की स्काउटिंग गतिविधियों को बताते हुए छात्र छात्राओं को संबोधित किया व प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा ने जिले के स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों हेतु बधाई दी गयी। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों के स्काउट व गाइड व उनके प्रभारी शिक्षक सम्मिलित हुए। इस दौरान डाइट के प्राचार्य जेपी पुष्प, बीईओ एसएन साहू, केआर दयाल, भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ के पदाधिकारी डीओसी स्काउट अंबुज मिश्र, डीओसी गाइड अर्चना मसीह, जिला सचिव अभिषेक शर्मा, डीटीसी स्काउट तीरथ बड़गइयाँ, डीटीसी गाइड मीनू देवांगन, पवन राठौर, निशांत सिंह उपस्थित रहे। पेण्ड्रा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एसएन साहू के द्वारा आभार प्रकट किया गया।


