छत्तीसगढ़ समाचार

दुर्भावनावश शिक्षकों का जबर्दस्ती स्थानांतरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं…… वह चाहे कोई भी हो….शिक्षको के जबर्दस्ती ट्रांसफर कराने वालो को भविष्य में भुगतने होंगे गंभीर परिणाम – जाकेश साहू

दुर्भावनावस शिक्षकों का जबर्दस्ती स्थानांतरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं…… वह चाहे कोई भी हो….शिक्षको के जबर्दस्ती ट्रांसफर कराने वालो को भविष्य में भुगतने होंगे गंभीर परिणाम – जाकेश साहू

रायपुर //-
राज्य सरकार के स्थानांतरण नीति जारी होने के बाद लगभग 8 जिलों ने शिक्षकों के ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दिए हैं, जिसमें यह जानकारियां छनकर आ रहा है कि कुछ जिलों में सहायक शिक्षकों का दुर्भावनावश जबरदस्ती ट्रांसफर कर दिया गया है।
उपरोक्त मामले में अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के फायर ब्रांड कर्मचारी नेता, शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के संस्थापक जाकेश साहू ने कहा है कि शिक्षकों का जबर्दस्ती ट्रांसफर किसी भी सूरत में उचित नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा स्थानांतरण नीति सिर्फ उन शिक्षकों के लिए बनाया गया है जो इस स्थानांतरण चाहते हैं, लेकिन जबरदस्ती किसी को दुर्भावना बस ट्रांसफर कर दूरस्थ अंचल भेजना यह पूर्णता गलत एवं दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से की जाएगी साथ ही जिन जगहों पर स्थानांतरण हुआ है संगठन के माध्यम से वहां के विधायकों एवं सत्ता सरकार के प्रतिनिधियों से मिलकर इनकी शिकायत की जाएगी तथा ऐसे स्थानांतरण रद्द करने की मांग किए जाएंगे। साथ ही जिन लोगों की भूमिका ऐसे कार्यों में पाई जाती है उनकी भी शिकायत राज्य सरकार से की जाएगी एवं ऐसे लोगों को भविष्य में अनिवार्यत: सबक सिखाया जाएगा चाहे वो कोई भी हो।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-25762").on("click", function(){ $(".com-click-id-25762").show(); $(".disqus-thread-25762").show(); $(".com-but-25762").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });