
छुरा। छुरा पुलिस ने अवैध सट्टा पट्टी लिखते आरोपी को धर दबोजा पुलिस की कार्यवाही से सटोरियो मे दहशत व्याप्त है आरोपी अश्वनी सोनी उर्फ रवि सट्टा पट्टी अंक लिखते मिला सट्टा अंक लिखवाने वाले लोग पुलिस को देखकर भाग गये ।अश्वनी सोनी के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी पर्ची जिसके सामने रूपये पैसे लिखा, एक नग डाट पेन व नगदी रकम 830 रूपयें गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट का पाये जाने से मौके पर अश्वनी सोनी पिता कोमल सोनी उम्र 32 वर्ष , मामुलीपारा छुरा थाना छुरा जिला गरियाबंद को गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया।


