Advertisement Carousel

रायपुर । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने जिसके अनिश्चितकालीन आंदोलन के चलते  प्रदेश का प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो चला है लगातार10-11दिन राज्य के आम लोगो को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारियो को आंदोलन से वापस लौटने की अपील की  और क़हा की काम पर लौटने वालो को 2सितंबर तक छूट दे रखी है जो कर्मचारी सरकार के अपील पर वापस लौटेंगे उन्हे वेतनमिलेगा जो आंदोलन पर डटे रहेंगे उनकी ब्रेक इन सर्विस की जाएगी और वेतन कटेगा

सुनिए मुख्यमंत्री ने आंदोलन पर क्या क़हा

Share.