Advertisement Carousel
    What's Hot

    11 नग समर्सिबल पंप चोरी करने वाले नाबालिग सहित दो युवक गिरफ्तार

    आरोपियों से वाहन, समान ,मोबाइल ,नगदी सहित 4 लाख 27 हजार जप्त

    संवाददाता टोमन लाल सिन्हा

    मगरलोड – विकास खंड मगरलोड की ग्राम धौराभाठा निवासी तुकाराम साहू पिता भूषण लाल साहू उम्र 40 साल ने थाना मगरलोड मे 27 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके मोटर रिवाईडिंग दुकान ग्राम धौराभाठा में अलग अलग लोगों द्वारा रिपेयरिंग के लिए दिये मोटर पंप द्रोणाचार्य साहू के मोनी कंपनी का सम्बरर्सिबल पंप 01 एचपी,द्रोण कुमार साहू का पावर किंग का सम्बसिंबल मोंटर पंप 1.5 एचपी का टानिक राम साहू का यूनिल कंपनी का सम्बर्सियल मोटर पंप 05 एचपी का एवं पवन दीवान का पताल गंगा कंपनी का सम्बर्सिबल पंप 05 एचपी मोटर,चंम्पेश्वर साहू का यूनिल कंपनी का सम्बर्सिबल पंप 05 एचपी मोटर,
    उमाशंकर साहू का परेश कंपनी का सम्बरर्सिबल पंप 04 एचपी मोटर,
    ग्राम परसाबुड़ा से तामेश्वर साहू का सावर कंपनी का सम्बर्सिबल पंप 06 एचपी मोटर, देवान ध्रुव का मोनी कंपनी का सम्बर्सिबल पंप 05 एचपी,रामलाल यादव का नागार्जुना कंपनी का सम्वर्सिबल पंप 03 एचपी मोटर,ग्राम कुल्हाडीकोट से मोहन साहू का वरूण कंपनी सम्बर्सिबल पंप 03 एचपी मोटर,ग्राम शुक्लाभाठा से डेरहा राम साहू का वरुणा कंपनी का मोटर एंव मेक कंपनी का सम्बर्सिबल पंप 05 एचपी का कुल 11 नग मोटर एवं पंप को सुधार करने के लिए रखा था।
    जिसको दिनांक 24 अप्रैल के दरम्यानी रात्रि मे कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोडकर सटर उठाकर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्रमांक 99/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि० कायम कर विवेचना मे लिया गया।
    चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गए थे।
    जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी मगरलोड द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही कुलेश्वर ध्रुव, रोशन साहू एवं विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया।
    अपने मेमोरण्डम कथन में आरोपी कुलेश्वर एवं नाबालिक बालक के द्वारा 11 नग मोटरपंप अपने साथी रोशन साहू को बुलाकर चोरी गई सामान के बदले 8000 रूपये लिया व तौल कराने के बाद बाकी पैसा दूंगा कहकर रोशन साहू टाटाएस वाहन क्रमांक सीजी 04 जे सी 1887 मे मोटर पंप ले जाकर अपने घर में छिपाकर रखना बताया।
    आरोपी गणो के कब्जे से जप्त समान 11 नग मोटरपंप, 01 नग सब्बल,परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटाएस क्रमांक सी.जी. 04 जे सी 1887 एवं 01 मोटर सायकल सीडी डिलक्स सी.जी. 04 सी एस 9944, 03 नग मोबाईल फोन व नगद रकम 1000 रूपये कुल कीमती लगभग 427000 रूपये बरामद कर जप्त किया गया आरोपीगणों को 13 मई को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
    एवं विधि से संघर्षरत बालक को भी बाल कल्याण समिति धमतरी में पेश किया गया है।
    आरोपीयो मे रोशन साहू पिता अजीत राम उम्र 27 साल साकिन करेली बडी बनियातोरा पारा चौकी करेली बडी थाना मगरलोड तथा कुलेश्वर ध्रुव पिता राजकुमार ध्रुव उम्र 19 साल साकिन धौराभाठा थाना मगरलोड जिला धमतरी
    एवं एक नाबालिक बालक भी चोरी में शामिल है
    इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, सउनि धनीराम नेताम प्रआर.गोपी चंद्राकर, आरक्षक गजानंद साहू, मनोहर गायकवाड, गोविन्दा घृतलहरे, नव टण्डन, देवशंकर सोम, धमेन्द्र सोरी, सहा.आर.शेखर कुंजाम का विशेष योगदान रहा।

    Share.