Advertisement Carousel

 

मोदी की गारंटी सहित 4 सूत्रीय माँगों के लिए सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन का 1 दिवसीय धरना-प्रदर्शन, TET की अनिवार्यता और VSK app का किया विरोध।

जी पी एम, 17 जनवरी 2026।
जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन ने प्रांतीय आह्वान पर मोदी की गारंटी सहित अपनी 4 सूत्रीय माँगों के लिए मोर्चा खोल दिया।
जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राठौर ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना एवं सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देने का वादा किया था किन्तु आज 2 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी सरकार अपने वादे को पूरा करने का कोई प्रयास नहीं कर रही है जिससे पूरे प्रदेश के LB संवर्ग शिक्षकों में भारी असंतोष व्याप्त है।

इसके अलावा शिक्षकों पर TET परीक्षा पास करने का दबाव डाला जा रहा है अन्यथा उन्हें पदोन्नति एवं नौकरी से भी वंचित करने की बातें कही जा रही हैं जो कि बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है क्योंकि जब शिक्षकों की भर्ती की गई थी तब वो उक्त पद की अर्हता पूर्ण करते थे किन्तु आज नया नियम लाकर उन्हें अयोग्य घोषित किया जा रहा है और वर्तमान के नियम पुराने शिक्षकों पर थोपे जा रहे हैं जो 25-27 वर्ष पहले से शिक्षण कार्य कर रहे हैं।

साथ ही शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति हेतु VSK app को शिक्षकों के निजी मोबाइल में इन्स्टॉल करके उपस्थिति दर्ज करने की योजना सरकार ने बनायी है उससे भी शिक्षकों की निजता को खतरा है। शिक्षकों का मोबाइल बैंक से कनेक्टेड होने के साथ ही उनकी निजी जानकारियाँ भी मोबाइल में होती हैं जिसका एक्सेस app ले लेता है। app में रजिस्ट्रेशन करने के बाद साइबर ठगों के फोन आ रहे हैं जिससे कई शिक्षक ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसके अलावा यदि मोबाइल में कोई खराबी आ गई या चार्जिंग न होने पर उपस्थिति दर्ज करने की कोई अन्य सुविधा नहीं दी गई है।

अतः सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन की माँग है कि मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करते हुए सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जाय, पूर्व सेवा की गणना करते हुए समस्त लाभ दिया जाय। TET की अनिवार्यता समाप्त किया जाय एवं VKS app को बंद किया जाय। ऑनलाइन उपस्थिति लेनी ही है तो अन्य विभागों की तरह डिवाइस उपलब्ध कराया जाय अथवा पूर्व में दिए गए टेबलेट की मरम्मत करायी जाय।

इस 1 दिवसीय धरना-प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राठौर, जिला महासचिव ओमप्रकाश सोनवानी, जिला सचिव अजय चौधरी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष किरण रघुवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष अमिताभ चटर्जी, कन्हैया सोनवानी, मोहनराम मिश्रा, सुपेत मरावी, संजय सोनी, राजेश चौधरी, राज कुमार पटेल, रत्नेश सोनी,भागीरथी कैवर्त, महेंद्र मिश्रा, यज्ञनारायण शर्मा, हेमन्त राठौर, विनय प्रताप सिंह राठौर, छोटेलाल बनवासी, दीपचंद गुप्ता, धर्मेन्द्र कैवर्त, प्रह्लाद सिंह वाकरे, विजय साहू, संदीप दुबे, पारस सिंह प्रधान सहित जिले के सैंकडों LB संवर्ग शिक्षक सम्मिलित हुए एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल महोदय को सौंपा। यदि संगठन की माँगों पर सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो संगठन अनिश्चितकालीन आंदोलन का रूख करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Share.