Advertisement Carousel

खेत से लगे गड्ढे में तीन जंगली हाथी गिरे,दो हाथी स्वयं निकले एक को रेस्क्यू कर निकाला गया

शेख हसन खान गरियाबंद

 

गरियाबंद – धमतरी जिले के वन परिक्षेत्र दुगली के चारगावं में एक किसान के खेत के नजदीक कुएं जैसे विशाल गढ्डा खुदा हुआ है गुरुवार रात को तीन जंगली हाथी विचरण करते हुए इस गड्ढे में गिर गए, क्योंकि इन दिनों हाथियों का दल इस गांव के आसपास विचरण कर रहा है गड्ढे में गिरे दो हाथी स्वयं किसी तरह बाहर निकल गऐ तीसरे हाथी को आज वनविभाग द्वारा जेसीबी से रास्ता बनाकर रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

Share.